AtalHind
फतेहाबादहरियाणा

जजपा विधायक देवेन्द्र बबली ने किसानों को दी गालियां कहे अपशब्द -किसान  

जजपा विधायक देवेन्द्र बबली ने किसानों को दी गालियां कहे अपशब्द -किसान
टोहाना() कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों द्वारा प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा और जजपा नेताओं का विरोध जारी है। आज फतेहाबाद जिले के शहर टोहाना में नागरिक अस्पताल में एक्सरे मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे टोहाना से जजपा विधायक देवेन्द्र बबली को भी किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। जैसे ही किसानों को जजपा विधायक के अस्पताल आने की सूचना मिली काफी संख्या में किसान अस्पताल के बाहर जमा हो गए और उन्होंने विधायक को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गाड़ी को घेरने पर एक बारगी विधायक देवेन्द्र बबली के सब्र का बांध टूट गया और वे गाड़ी से बाहर निकल आए। इस दौरान विधायक और किसानों के बीच जमकर बहस हुई।

किसानों का आरोप है कि विधायक ने इस दौरान किसानों के साथ गाली-गलौच भी किया। मौके पर पहुंचे डीएसपी बिरम सिंह ने पुलिस बल की सहायता से विधायक को वहां से निकाला और किसानों को दूर किया। किसानों ने विधायक की गाड़ी को घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल काटा। विधायक द्वारा किसानों को अपशब्द कहने की सूचना मिलते ही किसानों में भी गुस्सा भड़क गया और उन्होंने रोड जाम कर विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों ने विधायक के 2 जून के कार्यक्रम का भी विरोध करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विधायक ने किसानों से बोले अपशब्दों पर माफी नहीं मांगते या उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती वे धरना जारी रखेंगे।

Advertisement

Related posts

भूपेंद्र हुड्डा ने उदय भान के कंधे पर “बंदूक” रख चला  दी ,हरियाणा कांग्रेस के स्वयंभू जिला प्रभारी नियुक्त किये

atalhind

गद्दार विधायक का नाम “निगल” गए विवेक बंसल

atalhind

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विभाग का ऑफिस सील, गाड़ियां इंपाउंड !

atalhind

Leave a Comment

URL