जरूरतमंदों को अधिकांश रक्त समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से मिलता है – संत दर्शन दास
पवन अरोड़ा ने 101 वीं बार रक्तदान कर क्षेत्र में किया रिकॉर्ड कायम, योगेश खनेजा ने 55 वीं बार रक्तदान किया
जाखल 14मार्च(Atal Hind/Yogesh Khaneja)
रक्त किसी भी जरूरतमंद की जान को बचा सकता है रक्त के देने से मानव शरीर पर कोई असर नहीं । ये बात बाबा संत दर्शन दास जलधारी वाले ने स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं श्री श्याम सेवा दल, लायंस क्लब जाखल रॉयल, शिव शक्ति मंदिर कमेटी जाखल के संयुक्त तत्वाधान में अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने उपरांत रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज जरूरतमंदों को रक्त अधिकांश मात्रा में समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से ही मिल पाता है यह संस्थाओ द्वारा किया जाने वाला सराहनीय कार्य है ।हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम 3 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
रक्तदान शिविर के शुरू करने से पहले मुख्यातिथि ने श्री खाटू श्याम की प्रतिमा समक्ष ज्योत प्रजावलित की। परियोजना अधिकारी लायंन रिंकू सिंगला के नेतृत्व में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर पर उन्होंने शंटी बंसल व साहिल डोरा की पीठ थपथपाई। आयोजित रक्तदान शिविर में मानव सेवा सेवा संगम ब्लड बैंक टोहाना व डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक फरीदाबाद से आई टीम ने रक्तदान का संग्रहण किया। रक्तदान शिविर में सुबह से ही रक्तदान करने वालों का तांता लगा रहा, युवाओं, महिलाओं ने इस शिविर में विशेष रुचि दिखाई। 140 रक्तदाताओं ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया वहीं सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह प्रशंसा पत्र से सम्मानित भी किया गया व सभी रक्तदान करने वालों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई।वहीं तीनो संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बाहर से आए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
किस किस ने कितनी बार रक्तदान किया— पवन अरोड़ा 101बार, योगेश खनेजा 55 वीं बार, संजय गर्ग 34 वीं , दीपक सिंगला ने 6 वीं,रजत 25 वी ,शंटी बंसल 5 वीं हेमन्त सिंगला 7 वीं
राधे 5 वीं बार रक्तदान किया।
इस शिविर में लायन नरेश सिंगला, रमेश सिंगला, अजय विसेशी, जसबीर सिंह, गगन जिंदल, अमित जिंदल ,राजीव शर्मा,अंकुर पसरीजा,संजय जिंदल, अजय कुमार, राज कुमार गर्ग, जनसेवा समिति प्रधान पवन अरोड़ा, भारत विकास परिषद सचिव प्रमोद गर्ग दीपक खनेजा, दीपक सिंगला, लाली सिंगला, दीपचंद, राधेश्याम ,शंटी गर्ग, लव शर्मा, प्रिंस गर्ग, कुणाल अरोड़ा, जॉनी नवीन, कुमार देवेंद्र कुमार ,नीरज कुमार ,रजत सिंगला सतपाल नन्हेडी, सुनील कुमार, रोहित मेहता, अशोक कुमार,सहित काफी संख्या में मण्डी वासी मौजूद थे