पिहोवा (अटल हिन्द /पृथ्वी सिंह) मानवता की सेवा में अग्रणी संस्था डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाते हुए एक ही दिन में सौ जरूरतमंद लोगों को एक .एक माह का राशन भेंट किया है। पिहोवा के ब्लॉक भंगीदास संतोष सुरमी ने बताया कि उनको पता लगा था कि पिहोवा में कई स्थानों पर लॉकडाउन के कारण लोगों को खाने की दिक्कत आ रही है। ऐसे में ब्लॉक की साध संगत ने राशन एकत्रित किया व रविवार को सेवादारों ने स्वयं जाकर जरूरतमंद लोगों को एक.एक माह का राशन वितरीत किया है। इस मौके पर विकास गर्ग, राजेश गर्ग, वाशुदेव इन्सां, संदीप सिंगला, बलराज, प्रवीन, मुकेश, रोबिन गर्ग, संगम सैनी, बीरा राम, सतीश सिंगला, बिट्टू, पुलकित, विक्की इन्सां व मलकित मौजूद रहे।