बाबैन, 29 मार्च (सुरेश अरोड़ा) : बाबैन अशोक मैडिकल स्टोर के द्वारा गरीब व्यक्तियों के लिए दवाईयां फ्री दी जा रही है। अशोक मैडिकल स्टोर के संचालक अशोक कुमार का कहना है कि इस सकंट की घड़ी में बहुत से गरीब व्यक्तियों के पास दवाई खरीदने के लिए पैसे नहीं होते और वह समय पर दवाई न लेने के कारण उसकी छोटी सी बीमारी एक बहुत बड़ी बीमारी बन जाती है और उस व्यक्ति की वह बिमारी जान तक ले लेती है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में गरीब व्यक्ति को दो वक्त की रोटी के जुगाड़ के लाले पड़ रहे है वह व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों को दवाई नहीं दिलवा सकता। उन्होंने कहा कि इस सकंट की घड़ी में गरीब व्यक्ति की मदद करना की सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को नि:शुल्क दवाई देंगे।