जेजेपी विधायक को गांव में बुलाने पर चली गोलियां, 7 घायल
जींद के सिवाहा गांव में 27 तारीख को जुलाना से जेजेपी विधायक को बुलाया गया था गांव के भंडारे में
किसान आंदोलन के चलते ग्रामीणों ने किया हुआ है बीजेपी और जेजेपी नेताओ का बहिष्कार

गांव में कार्यक्रम आयोजित होने के बाद से लगातार चल रहा था दोनो पक्षो में पंचायतो का दौर, नही हो पाया था समझौता
गांव का एक पक्ष विधायक अमरजीत ढांडा को बुलाने पर नाराज था
आज फिर दोनों पक्षो में हुआ झगड़ा और नाराज पक्ष पर गोलियां चलाने का आरोप
दोनो तरफ से 7 लोग हुए घायल
सभी को लाया गया सामान्य अस्पताल
संबंधित थाना पुलिस पहुंची मौके पर , कार्रवाई शुरू
डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया की मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है।