जींद डीआईपीआरओ ने बनाई हैट्रिक,माह में तीन बार सम्मानित हुए
जींद,30 नवम्बर
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा को सराहनीय विभागीय सेवाओं के लिए नवम्बर माह में तीन बार सम्मानित किया गया और सम्मान की कडी में हैट्रिक बनाई गई। हरियाणा के सहकारिता मन्त्री डाँ0बनवारीलाल ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डीआईपीआरओ सुरेन्द्र वर्मा को शुगर मिल जींद में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। इसी प्रकार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने उल्लेखनीय विभागीय सेवाओं के लिए बाल भवन जींद में आयोजित मण्डल स्तरीय बाल महोत्सव के समापन पर एक कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। इसकेअलावा हिसार मण्डल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर द्वारा भी डीआईपीआरओ वर्मा को सम्मानित किया गया।. इसके अलावा सम्मान की कडी में भगत फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुरकलां सोनीपत की कुल सचिव डाँ0किरण कम्बोज ने कन्या गुरूकुल खरल में आयोजित अभिप्रेरण एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता झंकार के पारितोषिक वितरण समारोह में डीआईपीआरओ सुरेन्द्र वर्मा को सराहनीय विभागीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मुक्केबाज स्वर्ण पदक बाल विजेता श्रुति वर्मा को भी सम्मानित किया गया।