जींद में जेजेपी,कांग्रेस को लगा भारी झटका,सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
शर्मा नगर में अगवाल समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याक्षी डा.कृष्ण मिड्ढा का किया सर्मथन
जींद,8 अक्तूबर।
जींद में आज जेजेपी व काग्रेंस को भारी झटका लगा है। सैक्टर 11 में जेजेपी नेता राकेश निर्जन अपने सैकड़ो साथियों सहित डा. कृष्ण मिड्ढा के नेतत्र्व में बीजेपी में शामिल हो गए। वही दुसरी और इंटल कला से नरेश नहरा अपने साथियों सहित डा. कृष्ण मिड्ढा के नेतत्र्व में बीजेपी में शामिल हो गए। डा. कृष्ण मिड्ढा ने इन सभी को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। मिड्ढा ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी एक परिवार की तरह और बीजेपी परिवार में आने वाले को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। वही शर्मा नगर में अगवाल समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याक्षी डा. कृष्ण मिड्ढा के सर्मथन मे एक विशाल जनसभा कर डा. कृष्ण मिड्ढा को आने वाली 21 तारीख को भारी मतों से जिताने को आार्शीवाद दिया। इस मौके पर कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि वे समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते है।
फोटो – शर्मा नगर में डा.कृष्ण मिड्ढा के समर्थन में जनसभा करते अग्रवाल समाज के लोग
फोटो- डा.कृष्ण मिड्ढा को पगड़ी पहनाकर स्वागत करते इंटल कला से नरेश नहरा