टिकट से वंचित रहे भाजपा नेता पाला राम सैनी ने बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक
पार्टी को खून पसीने से सींचा, कार्यकर्ताओं से राय शुमारी करने के बाद लेंगे कोई निर्णय : पाला राम
कैथल, 01 अक्टूबर (कृष्ण प्रजापति): टिकट न मिलने से नाराज वरिष्ठ भाजपा नेता पाला राम सैनी ने आज कैथल में मून लाइट पब्लिक स्कूल में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि पार्टी के लिए पिछले लंबे समय से संघर्ष के साथी रहे कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने पार्टी के लिए काम किया है तो पार्टी द्वारा उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए था लेकिन पार्टी द्वारा किन कारणों से टिकट नहीं दी गई इसके लिए वे पार्टी के नेताओं से बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने उनकी बातचीत सांसद नायब सैनी से हुई है लेकिन अभी कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है। विधानसभा चुनाव को लेकर वे कल कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर आगामी निर्णय लेंगे। पाला राम सैनी ने कहा कि पिछले काफी समय से पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं, वे आरएसएस के कार्यकर्ता भी हैं और संगठन के सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं। पार्टी द्वारा ओबीसी मोर्चा का जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली हुई थी और पिछले दिनों संकल्प पत्र संकलन यात्रा जब जिले में पहुंची थी तो उन्हें जिला सह संयोजक की जिम्मेवारी मिली थी जिसके तहत वे प्रत्येक गांव में गए, प्रत्येक वार्ड में गए और लोगों के सुझाव भाजपा के लिए एकत्रित किए। पाला राम सैनी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जो मेहनत, कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है, उसका फल पार्टी द्वारा दिया जाना चाहिए। आगामी दिनों में उन्हें जो भी कार्यकर्ता दिशा-निर्देश देंगे, अब कार्यकर्ताओं के हिसाब से आगामी रणनीति तय की जाएगी, इसके लिए उन्होंने कल दोपहर 11 बजे मूनलाइट स्कूल में ही कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कार्यकर्ताओं से राय शुमारी करने के बाद ही निर्णय लेंगे लेकिन पार्टी अगर उन्हें किसी भी प्रकार का सांत्वना देती है तो वे पार्टी के साथ हैं अन्यथा कार्यकर्ताओं के साथ हैं।