कैथल, 23 सितम्बर (राजकुमार अग्रवाल )- ढुल खाप का ऐतिहासिक फैसला, अब विवाह शादियों में नही बजेगा डी जे और न ले जायेंगे हथियार, युवाओं का बचायेंगे नशे से और मरणोपरान्त नही दी जायेगी जग। ये सब फैसले सोमवार को खाप की ओर भाना गांव में अपने 14 वें सम्मेलन में लिये। सम्मेलन में खाप के प्रधान इन्द्र सिंह ढुल, बलजीत सिंह ढुल, कर्म सिंह फौजी, इन्द्र ढुल, राजेश ढुल, सज्जन ढुल, हरपाल सिंह ढुल, हुक्म सिंह, लाभ सिंह, भरत सिंह, जगदीश, टेकचंद, रामचन्द्र, हवा सिंह, पाला राम शमशेर तथा जागे राम आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सम्बोधित किया। सम्मेलन में कहा की आज हमारे युवा नशे की लत की ओर अग्रसर हो रहे है और इन को सम्भालने की जिम्मेवारी हमारे ऊपर आ गई है। अपने बच्चों के साथ- साथ अन्य को भी इस नशे की गिरफ्त से बचाने की कोशिश करे। उन्होंने कहा की हमारे समाज में सभी तरह के व्यक्ति है और मृत्यु के बाद जो भोजन (जग) दिया जाता है वह भी आज के बाद नही दिया जायेगा। खाप के विवाह शादियों में किसी भी कीमत पर डी जे नही बजे गा और खाप का कोई व्यक्ति विवाह शादियों में हथियार लेकर जायेगा। लडक़े व लडक़ी की शादी में ने कोई दहेज लेगा और न देगा। शिक्षा भी लडक़ व लडक़े को सम्मान रूप से दी जायेगा और कोई भेदभाव नही होगा। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर किया जायेगा। विवाह शादियों में गैर फिजूल खर्च पर रोक लगानी होगी। युवाओं से भी अपील की वे इस ओर ध्यान दे तथा घर के बढ़े बुजुर्गों का सम्मान करे। सम्मेलन में प्रदेश भर के ढुल खाप के लोगों ने भाग लिया।