तख्ता पलट की तैयारी में अब नाहड़ चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, 20 ने डाला विरोध में वोट
कोसली (अटल हिन्द संवाददाता )हरियाणा में जब से मनोहर और दुष्यंत की सरकार बनी है तब से आज तक हरियाणा में अनेक जिलों में पंचायत समितियों में तख्ता पलट की कार्यवाही को अंजाम देने में लगे है जिसके चलते नाहड़ पंचायत समिति की चेयरपर्सन सुमन देवी के खिलाफ साथी सदस्यों ने विरोध जताते हुए आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 23 सदस्यीय नाहड़ समिति के 20 सदस्यों ने एडीसी की मौजूदगी में चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग कर विरोध जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया।आज से दो वर्ष पहले भी सुमन देवी के खिलाफ साथी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था लेकिन कोसली के पूर्व विधायक विक्रम सिंह ठेकेदार की मिली भगत के चलते सुमन देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही थी। लेकिंन आज सुमन देवी की कुर्सी विरोध की भेट चढ़ गई। समिति के असंतुस्ट सदस्य अविश्वाश प्रस्ताव में देरी के लिए प्रशासन पर आरोप भी लगा चुके है, आखिरकार आज समिति के सदस्यों को सफलता मिली और सुमन देवी को चेयरपर्सन की कुर्सी से हाथ धोना ही पड़ा। नाहड़ ब्लॉक समिति के सदस्यों ने भ्र्स्ताचार और गमन के आरोप चेयरपरसन सुमन देवी पर लगाए थे।
कोसली (अटल हिन्द संवाददाता )हरियाणा में जब से मनोहर और दुष्यंत की सरकार बनी है तब से आज तक हरियाणा में अनेक जिलों में पंचायत समितियों में तख्ता पलट की कार्यवाही को अंजाम देने में लगे है जिसके चलते नाहड़ पंचायत समिति की चेयरपर्सन सुमन देवी के खिलाफ साथी सदस्यों ने विरोध जताते हुए आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 23 सदस्यीय नाहड़ समिति के 20 सदस्यों ने एडीसी की मौजूदगी में चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग कर विरोध जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया।आज से दो वर्ष पहले भी सुमन देवी के खिलाफ साथी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था लेकिन कोसली के पूर्व विधायक विक्रम सिंह ठेकेदार की मिली भगत के चलते सुमन देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही थी। लेकिंन आज सुमन देवी की कुर्सी विरोध की भेट चढ़ गई। समिति के असंतुस्ट सदस्य अविश्वाश प्रस्ताव में देरी के लिए प्रशासन पर आरोप भी लगा चुके है, आखिरकार आज समिति के सदस्यों को सफलता मिली और सुमन देवी को चेयरपर्सन की कुर्सी से हाथ धोना ही पड़ा। नाहड़ ब्लॉक समिति के सदस्यों ने भ्र्स्ताचार और गमन के आरोप चेयरपरसन सुमन देवी पर लगाए थे।