ओवरलोडिड ट्राली से गिरी बोरियां, ओवरब्रिज पर दो घंटे जाम, फंसी एंबुलैंस
जाम की समस्या से निजात दिलाने में तरावड़ी पुलिस प्रशासन फेल
तरावड़ी, 20 नवम्बर (रोहित लामसर)। कस्बा तरावड़ी के रेलवे ओवरब्रिज पर जाम की समस्या आम हो गई है। रोजाना यहां पर जाम लगे रहने के कारण लोगों एवं वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है। जाम लगने के बाद वाहनों की इतनी लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं, कि यहां से निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। बुधवार दोपहर करीब पौने तीन बजे उस समय रेलवे ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति पैदा हो गई, जब एक ओवरलोडिड ट्रैक्टर-ट्राली से बोरियां गिर गई और रास्ता अवरुद्ध हो गया। यह बोरियां काफी संख्या में बीच रास्ते में गिर गई जहां से ट्रैक्टर-ट्राली का भी निकलना मुश्किल हो गया। दूसरे वाहन चालकों को आने-जाने का रास्ता न मिल पाने के कारण जाम लग गया। जाम में वाहन बुरी तरह से फंस गए। यही नही तरावड़ी से करनाल जा रही एक निजी अस्पताल की एबुलैंस में जाम की चपेट में आ गई, जिससे मरीज को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। रेलवे ओवरब्रिज पर जाम लगने के कारण करीब दो घंटे तक सौंकड़ा पुलिया व राष्ट्रीय राजमार्ग तक वाहनो की लंबी-लंबी कतारें लग गई। तरावड़ी में एक मामले की जांच करने आ रहे डी.एस.पी. जगदीप सिंह खुद जाम का शिकार हुए। उन्होंने भी काफी मशक्कत के बाद कार्रवाई की। आपको बता दें कि तरावड़ी में जाम की समस्या आम हो गई है। पुलिस प्रशासन जाम से मुक्ति दिलाने में फेल है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.atalhind.smcwebsolution
हमें ख़बरें Email: atalhindnews@gmail.com WhatsApp: 9416111503/9891096150 पर भेजें (Yogesh Garg News Editor)
बाक्स
सड़क पर खड़े ट्रक भी बन रहे जाम का कारण :- तरावड़ी के रेलवे ओवरब्रिज के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाते समय सर्विस लेन पर खड़े ट्रक भी जाम का कारण बन रहे हैं। यहां पर राईस मिल होने के कारण कई दिनों से 20 से 30 की संख्या में ट्रक खड़े हुए हैं, जो अपनी बारी के इंतजार में हैं। इन ट्रकों के सड़क पर खड़े होने के कारण भी जाम की समस्या पैदा हो रही है। लोगों ने इस मामले की शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन को दी, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा है। लोगों ने गुहार लगाई है कि जो सड़क पर ट्रक खड़े हैं, उन्हें यहां से हटवाया जाए और जाम से मुक्ति दिलाई जाए।