क्वान की डो के 11 खिलाड़ियों ने मैडल जीतकर बढ़ाया कैथल जिले का मान
जिला परिषद कार्यालय में खिलाड़ियों का पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
कैथल, 22 जनवरी (कृष्ण प्रजापति): गत 17 जनवरी से 19 जनवरी 2020 तक राष्ट्रीय स्तर पर क्वान की डो प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुआ। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों के 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें हरियाणा के कैथल जिले से 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें खिलाड़ी रिया, नवदीप व मनप्रीत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, ज्योति राजराणा, हर्ष, युवराज, रितिका व रिया ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया और ज्योति ढुल, नैंसी व मानसी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके साथ साथ रोहित, केशव व सरिता का खेल प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।
खिलाड़ियों का आज जिला परिषद भवन कैथल में पहुंचने पर जिला क्वान की डो संघ की प्रधान और जिला परिषद की चेयरपर्सन सुखविंदर कौर आंधली, चेयरमैन प्रतिनिधि हरदीप सिंह आंधली, उप प्रधान जसवंत सिंह पूर्व डीएसओ और उनके अभिभावकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। संघ की सचिव मंजू भाल, क्वान की डो कोच शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी ये खिलाड़ी जिला और राज्य स्तर पर काफी मेडल प्राप्त कर चुके हैं।
बच्चों को शुभकामनाएं देकर व मेडल पहनाकर स्वागत करते हुए जिला परिषद चेयरपर्सन हरदीप आंधली ने कहा कि जिस प्रकार कैथल जिले के 11 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और कांस्य पदक जीतकर पूरे हिंदुस्तान में हरियाणा और कैथल जिले का नाम रोशन किया है, उसके लिए ये खिलाड़ी, उनके अभिभावक और समस्त टीम बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। हर गांवो में लगभग 2 से 5 एकड़ में व्यामशाला स्थापित की गई हैं और व्यामशाला में खिलाड़ियों को लेकर अनेक सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने सरकार की खेल नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार पदक लाओ पद पाओ की नीति पर चलते हुए खिलाड़ियों के मान सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं के प्रति चिंतित हैं, वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं समय-समय पर चलाते रहते हैं। आंधली ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर है और जिला परिषद के माध्यम से भी वे ग्रामीण स्तर पर खेलने वाले बच्चों के लिए हर प्रकार की मदद देने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। इस मौके पर खेल कोच, अभिभावक और खिलाड़ी मौजूद रहे।