‘तीन लेडी कोंस्टेबल मेरे ऊपर चढ़ी , मुझे नाख़ून मारे’-अनु दुबे
delhi (atal hind)दिल्ली की बेटी अनु दुबे से सुबह से गैंगरेप के खिलाफ धरने पर संसद भवन के बाहर बैंठी थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस उठाकर ले गई. पुलिस थाने बाहर आने के बाद अनु ने बताया कि ‘तीन लेडी कोंस्टेबल मेरे ऊपर चढ़ी थीं, मुझे नाख़ूनमारे’. इसी के साथ उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुरी तरह से मारा. इसके बाद कई लोग अनु के समर्थन में सोशल मीडिया पर खड़े हो गए.Anu Dubey को दिल्ली पुलिस मेडिकल के लिए लेकर जा रही है, लेकर आज सुबह संसद भवन के बाहर धरने पर बैठी थी, जिसके बाद पुलिस उसे उठाकर ले गई और उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद कई लोग खुलकर अनु के समर्थन में आ गए. इस वक्त सोशल मीडिया पर आईएमअनुदुबे ट्रेंड कर रहा है.एक न्यूज चैनल ने अनु से बात की तो उन्होंने कहा कि हैदराबाद में वो जली है, कल मैं भी जलूंगी लेकिन मैं लड़ूंगी। उन्होंने ये कहा कि बस अब डरने का मन नहीं करता। क्या मेरा भी बाकियों जैसा हाल होगा।
दिल्ली की बेटी अनु दुबे ने विरोध से पहले एक वीडियो बनाया था. इसमें उन्होंने बताया कि वो विरोध करने से पहले बहुत डरी हुई थीं. इसमें उन्होंने कहा कि वो पहली बार किसी के लिए आवाज उठाने जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने मांग की थी कि उनके परिवार को कुछ नहीं होना चाहिए. बता दें कि हैदराबाद में हुई हैवानियत के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक अनु ने आरोप लगाया कि उसे पुलिस द्वारा जबरन हटाया गया. इस दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल ने उसे नाखून मारा. अनु ने ये भी आरोप लगाया कि उसे थाने लाने के बाद उसके साथ तीन महिला कॉन्स्टेबलों ने मारपीट की. यहां उससे लिखवाया गया कि वो दोबारा धरना पर नहीं बैठेगी इसके बाद ही उसे जाने दिया गया