तोशाम के गाँव बजीणा के दो गुटों में झगड़ा, नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
तोशाम(अटल हिन्द संवाददाता )
गांव बजीणा के दो गुटों में झगड़ा हो गया जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
एक गुट के विरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भिवानी में रहता है। दो जनवरी की सायं उसके पास भतीजे पत्नी का फोन आया। भतीजे की पत्नी ने बताया कि चाचा जी यहा पर गांव मे सुनील और विकाश की तु तु मै मै हो गई है। आप आकर समझा दो। जिसके बाद विरेंद्र गांव में आया। जब विरेंद्र गांव में पहुंचा तो उसके भतीजे विकास ने अपने ससुर मैनपाल, अपनी पत्नी नीरज व दो-तीन ल्ड़कों को बुला था। उनके पास एक सफेद रंग की गाडी थी। वीरेंद्र ने बताया कि जब वह अपनी बैठक मे बैठा हुआ था उस समय विकास का ससुर, सुरेन्द्र, सुरेंद्र की पत्नी व विकाश साथ मे आये। आते वे मेरे को गाली देने लगे जिसके बाद मै डर के मारे अंदर भाग गया। वीरेंद्र ने बताया कि विकास के ससुर मैनपाल के पास एक पिस्तौल भी था जिसको दिखाकर मेरे को बोला कि हम आपके अन्दर से पितल निकाल देगें और भगवान के घर पहुचां देगें। वीरेंद्र ने बताया कि झगडे के दौरान भतीजे की पत्नी रिटा ने 1091 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया और मैने गांव के सरपंच के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। सूचना के बात पुलिस मौके पर पहुंची। वीरेंद्र ने बताया की जब तक पुलिस पहुंची तबत्क वे मारपीट करके जा चुके थे। पुलिस ने वीरेंद्र की शिकायत पर विकास, विकास की पत्नी नीरज, सुरेंद्र, सुरेंद्र की पत्नी, विकास का ससुर मैनपाल व दो-तीन अन्य के खिलाफ भादस की धारा 323, 452, 506, 34आईपीसी व अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे गुट के सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दो लड़के हैं। एक उससे अलग रहता है व विकास फौज में नौकरी करता है जो कि छुट्टी आया हुआ है। वीरवार को शाम समय 7.00 के करीब मै व मेरी पत्नी कमलेश मकान मे थे तो मेरा लडका सुनील शराब पीकर हमारे पास आ गया मेरा छोटा लडका विकास जो बहार गया हुआ था। सुरेंद्र ने बताया कि सुनील उनको गन्दी-गन्दी गालियां देने लग गया। इतनी देर मे मेरा लडका विकास बहार से घर आ गया और सुनील को विकास ने कहा भाई मा बाप को गाली मत दो। जिसके बाद इनका आपस में झगड़ा हो गया। सुनील की पत्नी, वीरेंद्र, सुनील व अरूण अभी आ गए। जिसके बाद सुनील ने विकास पर हमला कर दिया। और ये सभी भी उसे मारने लगे। पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर सुनील की पत्नी, वीरेंद्र, सुनील व अरूण के खिलाफ भादस की धारा 323, 452, 506, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गांव बजीणा के दो गुटों में झगड़ा हो गया जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
एक गुट के विरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भिवानी में रहता है। दो जनवरी की सायं उसके पास भतीजे पत्नी का फोन आया। भतीजे की पत्नी ने बताया कि चाचा जी यहा पर गांव मे सुनील और विकाश की तु तु मै मै हो गई है। आप आकर समझा दो। जिसके बाद विरेंद्र गांव में आया। जब विरेंद्र गांव में पहुंचा तो उसके भतीजे विकास ने अपने ससुर मैनपाल, अपनी पत्नी नीरज व दो-तीन ल्ड़कों को बुला था। उनके पास एक सफेद रंग की गाडी थी। वीरेंद्र ने बताया कि जब वह अपनी बैठक मे बैठा हुआ था उस समय विकास का ससुर, सुरेन्द्र, सुरेंद्र की पत्नी व विकाश साथ मे आये। आते वे मेरे को गाली देने लगे जिसके बाद मै डर के मारे अंदर भाग गया। वीरेंद्र ने बताया कि विकास के ससुर मैनपाल के पास एक पिस्तौल भी था जिसको दिखाकर मेरे को बोला कि हम आपके अन्दर से पितल निकाल देगें और भगवान के घर पहुचां देगें। वीरेंद्र ने बताया कि झगडे के दौरान भतीजे की पत्नी रिटा ने 1091 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया और मैने गांव के सरपंच के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। सूचना के बात पुलिस मौके पर पहुंची। वीरेंद्र ने बताया की जब तक पुलिस पहुंची तबत्क वे मारपीट करके जा चुके थे। पुलिस ने वीरेंद्र की शिकायत पर विकास, विकास की पत्नी नीरज, सुरेंद्र, सुरेंद्र की पत्नी, विकास का ससुर मैनपाल व दो-तीन अन्य के खिलाफ भादस की धारा 323, 452, 506, 34आईपीसी व अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे गुट के सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दो लड़के हैं। एक उससे अलग रहता है व विकास फौज में नौकरी करता है जो कि छुट्टी आया हुआ है। वीरवार को शाम समय 7.00 के करीब मै व मेरी पत्नी कमलेश मकान मे थे तो मेरा लडका सुनील शराब पीकर हमारे पास आ गया मेरा छोटा लडका विकास जो बहार गया हुआ था। सुरेंद्र ने बताया कि सुनील उनको गन्दी-गन्दी गालियां देने लग गया। इतनी देर मे मेरा लडका विकास बहार से घर आ गया और सुनील को विकास ने कहा भाई मा बाप को गाली मत दो। जिसके बाद इनका आपस में झगड़ा हो गया। सुनील की पत्नी, वीरेंद्र, सुनील व अरूण अभी आ गए। जिसके बाद सुनील ने विकास पर हमला कर दिया। और ये सभी भी उसे मारने लगे। पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर सुनील की पत्नी, वीरेंद्र, सुनील व अरूण के खिलाफ भादस की धारा 323, 452, 506, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।