दस कुत्ते अचानक कैसे मर गए ,गांव वाले भी हैरान
How the ten dogs died suddenly, the villagers were also surprised
टोहाना (अटल हिन्द ब्यूरो )दस कुत्ते अचानक कैसे मर गए ,गांव वाले भी हैरान है आखिर ऐसा कैसे हुआ जी हाँ टोहाना हरियाणा के एक गांव रत्ताखेड़ा में अज्ञात कारणों से दस आवारा कुत्ते मौत का शिकार हो गए। चार कुत्ते अभी भी उपचाधीन हैं। कुत्तों की मौत से सभी गाँव वाले हैरान और गमगीन हैं।वहीँ साथ ही सरकारी विभाग के पशु चिकित्सक सकते में आ गए हैं। सूचना मिलने पर विभाग के पशु चिकित्सक गांव में पहुचे, तो उन्होंनेे पाया कि इन दस कुत्तों के आलावा चार कुत्तों की हालात भी काफी चिन्ताजनक थी ।मौके पर पहुचे डॉ. विक्रम इंदौरा ने इन कुत्तों का इलाज शुरू कर दिया और उन्होंने कुत्तों की मौत का कारण जानने की अपने स्तर पर कोशिश करते हुए जांच भी की। मौत का शिकार हुए मौत का शिकार हुए दस कुत्तों को पोस्टमार्टम कर उन्हें दफना दिया गया। पोस्टमोर्टम में पाया कि उन्हें कोई जहरीली वस्तु देने का संदेह है।इसके बारे में लुवास के पशु वैज्ञानिकों से बात की गई, तो उन्होंने भी इसी तरह का शक जाहिर किया।हालांकि जिस इलाके में इन कुत्तों की मौत हुई है, वहां पर एक रोटी का टुकड़ा भी मिला, जिस पर कोई जहरीली वस्तु मिली।उधर ग्रामीणों की मानें, तो उन्हें इसमें षडयंत्र नजर आ रहा है। लेकिन अभी तक कुत्तों की सेवा के लिए कोई भी पशु प्रेमी आगे नहीं आया।