दिल्ली में गोलीकांड – विधायक नरेश यादव तो बाल-बाल बचे ,समर्थक की मौत
दिल्ली: AAP विधायक के काफिले पर हमला, चली गोलियां
नई दिल्ली(अटल हिन्द ब्यूरो )मामला बीती रात का है|दरअसल, दिल्ली के महरौली विधानसभा सीट से AAP के नवनिर्वाचित विधायक नरेश यादव विजय जुलूस निकाल रहे थे|एक बड़ा काफिला उनके साथ चल रहा था|इसी बीच विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला हो गया|उनके काफिले पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं..हालांकि इन गोलियों से विधायक नरेश यादव तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनके एक समर्थक की मौत हो गई जबकि उनका एक सर्मथक बुरी तरह से घायल हो गया|
दिल्ली पुलिस ने बताया कि, 5 गोली मृतक को लगीं हैं जबकि घायल को 2 गोली लगी हैं|मृतक समर्थक की पहचान अशोक मान और घायल समर्थक की पहचान हरेंद्र के रूप में हुई है|पुलिस ने मामले में ज्यादा जानकरी देते हुए बताया कि नरेश के काफिले पर गोलियों से हमला उस वक्त हुआ जब वह अपनी जीत के बाद मंदिर में दर्शन कर वहां से अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से रूबरू होने निकले थे|
पुलिस ने बताया कि, अभी तक जांच में सामने आया है कि एक ही हमलावर था और हमलावर ने मृतक अशोक मान को टारगेट बनाकर गोलियां चलाईं|हमलावर ने पुरानी रंजिश के चलते गोलियां चलाई हैं|क्योंकि जिस व्यक्ति अशोक मान की मौत हुई है….कहा जा रहा है कि वह पहले एक अन्य ग्रुप पर गोली चला चुका है और गोली चलाने के बाद से ही वो छिपा हुआ था लेकिन AAP के नवनिर्वाचित विधायक नरेश यादव की जीत के जश्न में शामिल होने वो बाहर निकल आया|वहीँ, उस ग्रुप को पता चला गया कि अशोक बाहर निकल आया है और नरेश यादव के काफिले में शामिल होने जा रहा है|जहाँ ग्रुप का एक सदस्य मौके पर पहुंच गया और उसपर गोली चला दी|फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है|
हमले को लेकर आप प्रवक्ता संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस को कोसा….
हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने केन्द्र सरकार के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस पर जमकर हमला बोला। संजय ने ट्वीट किया, ‘महरौली विधायक नरेश यादव के क़ाफ़िले पर हमला, अशोक मान की सरेआम हत्या, ये है दिल्ली में क़ानून का राज…|
वहीँ, AAP विधायक नरेश यादव ने कहा कि ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, इस हमले के पीछे क्या कारण है मैं नहीं जानता…..अचानक ही गोलियां चलीं. पुलिस की जांच में मैं मदद करने को तैयार हूं|
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है|आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिलीं|दूसरी ओर बीजेपी को केवल 8 सीटों से ही संतोष करना पड़ा|70 सदस्यीय विधानसभा में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है और आप की वोट हिस्सेदारी 53.57 प्रतिशत रही।BJP ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और उसे 38.51 प्रतिशत वोट मिले।कांग्रेस का खाता नहीं खुला और उसकी वोट हिस्सेदारी 4.26 प्रतिशत रही।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की यह लगातार तीसरी सरकार होगी|आज बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना जाएगा|माना जा रहा है कि 14 फरवरी को रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे|