दीपेंद्र हुड्डा को भी खुद को आइसोलेशन करना चाहिए,,हरियाणा में अभी तक 6 कोरोना के पॉजिटिव मामले,
चंडीगढ़(atal hind)गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना को लेकर प्रदेश में फैलाई जा रही अफवाहों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सोशल मिडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर सरकार की पैनी नजर है और ऐसा करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। विज ने बताया कि वो बेहद जल्द ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करने जा रहे हैं। साथ ही अनिल विज ने उन लोगों को भी चेतावनी दी है जिन्हे सरकार ने घरों में कौंरेंटाइन किया है। विज ने कहा कि अगर घरों में कौंरेंटाइन किये गए लोग भी कहीं इधर उधर जाते हैं तो उनके खिलाफ भी क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पीएम मोदी के आह्वाहन पर 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू है। इस मुद्दे पर बोलते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य एंव गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं। अनिल विज ने अपील की कि सभी को अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाना है और इसके लिए सरकार ने बसें और गाड़ियां भी बंद करने का निर्णय लिया है। विज ने जनता से अपील की कि शाम को 5 बजे उन लोगों के लिए अपने घरों की बालकनी में आकर तालियां बजानी है जो अपनी परवाह किये बिना कोरोना के मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं। प्रदेश की जनता को कोरोना के कहर से बचाने के लिए हरियाणा सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया की हरियाणा में अभी तक 6 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने 2400 आइसोलेशन बेड, लगभग 6000 बेड कौंरेंटाइन के लिए तैयार करवाएं हैं। विज ने बताया कि सरकार के पास इसके टेस्ट के लिए 2 लैब खानपुर और रोहतक में हैं, लेकिन सरकार अन्य अस्पतालों में भी लैब स्थापित करने जा रही है। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लेकर भी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी। विज ने कनिका कपूर के संपर्क में आये लोगों को नसीहत दी और कहा कि ये गंभीर बात है और जो लोग उनके संपर्क में आये हैं उन्हें खुद को आइसोलेशन में करना चाहिए। विज ने कनिका कपूर के संपर्क में आये दीपेंद्र हुड्डा की चर्चाओं पर भी कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को भी खुद को आइसोलेशन करना चाहिए।