देसी पत्रकार धरमु के साथ घटित घटना शर्मनाक
चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो )समाज में पत्रकार एक आइना होते है ,जनता का अच्छे-बुरे समय में साथ देते है ,ऐसे में अगर पत्रकार धरमु ने कुछ ऐसा -वैसा पूछ लिया तो इसका ये मतलब नहीं की उसके साथ मार पिटाई शुरू कर दे।
पत्रकार सिस्टम से आपके लिए लड़ता है ,आपकी हर आवाज को सिस्टम तक पहुँचाने का माध्यम है लेकिन देसी पत्रकार धरमु के साथ हुई मारपीट की घटना बहुत ही निंदनीय है। घटना की जाँच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ,
Advertisement