AtalHind
मनोरंजन

देह व्यापार को बढ़ावा देने वाले 02 स्पा सेंटर्स का भंडाफोड़, 03 गिरफ्तार

देह व्यापार को बढ़ावा देने वाले 02 स्पा सेंटर्स का भंडाफोड़, 03 गिरफ्तार

ग्राहकों से रेट फिक्स करके महिलाओं से कराया जाता देह व्यापार

आरोपी की पहचान सुजीत व मेहर मिस्त्री उर्फ प्रीतम मिस्त्री और लुम्मिलासटगंता उर्फ आलम के रूप में हुई

 

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 5 दिसंबर । गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुतुब प्लाजा मार्केट डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में 02 स्पा सेंटर्स में वेश्यावृत्ति को बढ़ावा दिया जाता है। जहां पर आने वाले ग्राहकों से रेट फिक्स करके महिलाओं से देह व्यापार करवाया जाता है। श्रीमती सुशीला, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम की देखरेख में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई ।

पुलिस टीम द्वारा कानून की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए पुलिस टीम द्वारा अपने बोगस/फर्जी ग्राहक बनाकर कुतुब प्लाजा मार्केट में स्थित लोटस स्पा में यूनिक स्पा में भेजकर रेट फिक्स करके देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की गई। पुलिस के फर्जी/बोगस ग्राहकों को उपरोक्त दोनों स्पा सेंटर्स में स्पा सेंटर्स के मैनेजर्स/संचालकों द्वारा रुपए लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाई गई, इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा हिदायत देकर भेजे गए फर्जी/बोगस ग्रहकों द्वारा हिदायत अनुसार पुलिस टीम को सूचित किया तथा दोनों स्पा सेंटर्स से कुल 03 लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की।

पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी की पहचान स्पा सेंटर के मैनेजर सुजीत निवासी गांव जरमपुर जिला नदिया (पश्चिम-बंगाल) व मेहर मिस्त्री उर्फ प्रीतम मिस्त्री निवासी खटीमा झनकईया, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) तथा यूनिक स्पा सेंटर से लुम्मिलासटगंता उर्फ आलम निवासी चकरपुर गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में रुपए लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की है। जिस पर थाना डीएलएफ फेज -1, गुरुग्राम में अनैतिक दुर्व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

Related posts

महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों पर आधारित कहानी ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ एण्डटीवी पर!

admin

मोहाली … मचा हड़कंप….. 60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो वायरल,

atalhind

Gen You Youtube 2022 – Gen You Youtube Video Download, Gen You Youtube Song Download, Best mp3 song download

atalhind

Leave a Comment

URL