कचरे में मिला छह माह के नवजात का शव
धारूहेड़ा
शनिवार को कस्बा धारूहेड़ा में अज्ञात कलयुगी मां ने छह माह के नवजात शिशु को पाॅलीथिन में डालकर कचरे में फैंक दिया। एक राहगीर की सूचना पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची धारूहेड़ा पुलिस ने मौके पर नगर पालिका धारूहेड़ा के कर्मचारी हरीश, दमन, रविंद्र और सुनील को इस घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में एक कूड़े के ढेर पर अज्ञात शिशु का शव लावारिस अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर अज्ञात कलयुगी मां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए इस नवजात के शव को रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल में पंचनामा कार्यवाही के लिए भिजवा दिया। देर शाम तक कलयुगी मां का सुराग नहीं लग पाया है जबकि धारूहेड़ा पुलिस इस मामले में कार्यवाही जारी होने की बात कह रही है।
Uncategorized