बाबैन, 26 मार्च (सुरेश अरोड़ा) : वैश्विक महामारी कोरोना पर पूर्णत: काबू पाने की मुहिम में जारी लॉकडाउन की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए वीरवार को जिला पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी व एसडीएम लाडवा अनिल यादव ने बाबैन क्षेत्र का दौरा किया। बाबैन में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला लेकिन करियाणा व मैडिकल स्टोरों पर भीड़ जमा होने तथा सडकों पर वाहनों की आवाजाही को देखकर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने ड्यूटी मैजिस्टे्रट नायब तहसीलदार रूपिन्द्र सिंह व थाना प्रभारी रमेश चन्द को हिदायत दी कि किसी भी करियाणा स्टोर व फल-सब्जी की दुकानों व मैडिकल स्टोर पर 5 से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित न हो और यदि किसी दुकान पर भीड दिखाई देती है तो दुकानदार पर एफआईआर दर्ज की जाए या चालान किया जाए और दुकानदार अपनी दुकानों पर सैनिटाईजर रखें और स्वयं भी मास्क का इस्तेमाल करें तथा ग्राहकों को लाईनों में दूरी बनाकर ही सामान दें। जो व्यक्ति बिना मास्क के दुकान पर सामान लेने आता है उसको सामान व दवाईयां न दी जाऐ। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बेवजह घरों से बाहर निकलकर नियमों की अनदेखी करता है उस पर सख्ती की जाए और न माने तो मौका पर ही 107/150 धारा के तहत चालान किया जाए। वहीं उन्होंने डयूटी पर तैनात अधिकारियों व पुलिसकर्मीयों को कहा कि गांव व कलौनीयों में किसी भी समय भीड एकत्रित नहीं होनी चाहिए व घरों से बाहर निकलने वालों के भी चालान किए जाएं। एसडीएम अनिल यादव ने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई ढील नहीं बरती जाए और जो व्यक्ति प्यार से न माने उस पर सख्ती की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि गांव के सरपंचों व पंचायत प्रतिनिधियों को थाना में बुलाकर निर्देश दिए जाऐ कि गांवों में भी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दें और कोई भी व्यक्ति बिना कारण गांवों भीड़ न जुटाएं। इस मौके पर डयुटी मैजिस्टै्रट रूपिन्द्र सिंह, डीएसपी भारत भूषण, थाना प्रभारी रमेश चन्द, सरपंच मोती राम सैनी के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।