पाई मे छात्रों द्वारा गाँव के बस स्टैंड के गेट पर ताला जडकर किया विरोध प्रदर्शन
पुंडरी, 21 फरवरी (संजय ढुल): पुंडरी हल्के के गाँव पाई मे छात्रों द्वारा गाँव के बस स्टैंड के गेट पर ताला जडकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों अनिल पाई, अकित ढुल, प्रविण, भुपेन्द्र सिंह, विक्रम, राजू, बिनू, दीपक, प्रवेश, संजय ढुल, दीपा, राहुल, मीता आदि ने बताया कि सरकारी बस का पास प्राईवेट बसो मे नही चलाया जाता जबकि सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि बस पास सभी बसों में मान्य है, कोई बस चालक इस बारे में मना नही कर सकता परन्तु यहां प्राइवेट बस संचालक सरेआम सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि बस में छात्रों के साथ बतमीजी भी की जाती है और रास्ते मे ही उतार दिया जाता है जिससे छात्रों को दो से तीन कीलोमीटर दूर से पैदल चलकर आना पड़ता है। मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुचा और साथ ही पुडरी बस स्टैंड ईचार्ज महीपाल भी मौजूद रहे। छात्रों ने जीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। छात्रों को जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। छात्रों ने कहा यदि हमारी मागे नहीं मानी गई तो जल्द ही पुंडरी-राजौंद मार्ग पर जाम लगाया जाएगा।
