पिता मजदूर और बेटा बन गया एमएलए
मुंबई (अटल हिन्द ब्यूरो )महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में ऐसे कई चेहरे जीतकर विधानसभा की दहलीज पर पहुंचे हैं जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। ऐसा ही एक चेहरा हैं भाजपा के विधायक राम सतपुते। मालशिरस के विधायक बने राम के पिता विट्ठल सतपुते चीनी मिल में मजदूरी करते थे। लंबे समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में सक्रिय रहे सतपुते को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है।एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सतपुते ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये मेरे लिए खुशी की बात है और यह वैसा ही है जैसे अभी एक फिल्म आई थी जिसमें कहा गया था कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, जो असली हकदार होगा वही राजा बनेगा। सतपुते ने कहा कि मैं दो-तीन साल से वहां काम कर रहा था। मेरे माता-पिता जी को कुछ पता नहीं था कि एमएलए क्या होता है, लेकिन उनको लगता था कि लोग आते हैं और मिलते हैं तो लड़का कुछ अच्छा ही कर रहा होगा। राम के पास 16 हजार रुपए कैश और 68 हजार रुपए बैंक में जमा पूंजी है। 3 लाख 65 हजार रुपए के टू व्हीलर हैं। इनमें एक बुलट, तीन होंडा स्कूटर और एक स्कूटी है. 5 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूष्ण हैं।
Uncategorized