पुलसिया गुंडागर्दी – ग्राहक व पेट्रोल पंप के सेल्समैन की पिटाई , टीआई को लाइन हाजिर किया
बिलासपुर(अटल हिन्द ब्यूरो ) कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन और सक्ष्ती के बावजूद लोग कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं। डाक्टर, पुलिस, समाजसेवा में लगे लोग दिन-रात मेहनत कर लोगों को समझाइश दे रहे हैं। यहीं समझाइश का नतीजा पर उल्टा भी साबित हो रहा है। कुछ ऐसा ही स्थिति बिलासपुर के स्थानीय बुख़ारी पेट्रोल पंप में सामने आया है। जहां एक टीआई ने लॉकडाउन और धारा 144 का कड़ाई से पालन नहीं करने को लेकर पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरा रहे ग्राहक पर तो लाठी बरसाई ही, साथ ही पेट्रोल पंप के सेल्समैन की भी पिटाई कर दी।मामले की जानकारी होते ही आईजी दीपांशु काबरा के निर्देश पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीआई को लाइन अटैच कर कर दिया है.