पुलिस गरीबों को उपलब्ध करवा रही है भोजन
अटल हिन्द प्रीतम शेखावत
सतनाली मंडी। कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया हुआ है और इस दौरान लोगों को अपने अपने घरों से बहार न निकलने की अपील की है। लॉक डाउन का आज छटा दिन है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों की बढ़ गई जो रोज कमाते थे और खाते थे। ऐसे में इन गरीब बेसहारा लोगों का सहारा बनी है सतनाली पुलिस।लॉक डाउन की घोषणा के बाद पुलिस थाना प्रभारी सतबीर सिहं राठौड़ सतनाली व आस पास के गांवों में गरीब, बेसहारा लोगों के लिए भोजन का इंतजाम कर उन्हें खाना खिला रहे है। पुलिस कुछ स्थानों पर खाने का सामान भी लाऊक डाउन में फंसे लोगों के पास पहुंचवा रहे है। लॉक डाउन के दौरान जहां पुलिस सड़कों पर पूरी तरह मुस्तैद है और लॉक डाउन का उल्लघंन करने वालों पर सख्ती कर रही है वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी सतबीर सिंह सतनाली क्षेत्र में रातभर गस्त वाहनों की चैकिंग के साथ साथ गरीब व असहाय लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे है और खाने की व्यवस्था कर रहे है। इसके अलावा पुलिस ने सतनाली क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर नाके लगाए हुए है। लॉक डाउन के छटे दिन भी लॉक डाउन को तोड़ने वालों पर सख्त नजर आई।पुलिस सतनाली क्षेत्र में लगातार गस्त कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे है। इसके साथ ही जगह जगह नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।