बाबैन, 6 अप्रैल (सुरेश अरोड़ा) : पूर्व विधायक पवन सैनी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में जीत की तरफ कदम बढ़ रहे है और यह वक्त देश के लिए एकजुटता व अपना फर्ज निभाने का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशवासियों में जागरूकता आई है और प्रधानमंत्री की आवाज पर पूरा देश एकजुट है। पूर्व विधायक पवन सैनी ने अपने पुत्र शिवांश के साथ मिलकर दीपक जलाए। उन्होंने कहा कि इस महामारी को हराने के लिए सरकार की हिदायतों का पालना करें और इस मामले को लेकर केंन्द्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह अर्लट है और किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पवन सैनी ने कहा कि इस महामारी को लेकर पूरे देश में जो एकजुटता दिखाई है वह प्रत्येक व्यक्ति के लिए गर्व की बात है।