AtalHind
अम्बाला (Ambala)

प्रदेश के सभी नए पुलिस भवन में जिम और सेंट्रल एयर कूल सिस्टम होगा :- अनिल विज

प्रदेश के सभी नए पुलिस भवन में जिम और सेंट्रल एयर कूल सिस्टम होगा :- अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में 4.62 करोड़ रुपए की लागत से महेशनगर थाने के नए भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

अम्बाला

अटल हिन्द /पूर्ण सिंह

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस को मॉर्डन पुलिस बनाना चाहते हैं और इस दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। कार्यस्थल पर उन्हें बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए अब हरियाणा में जितने भी नए पुलिस भवन बनेंगे उनमें स्टाफ के लिए जिम का प्रावधान तथा सेंट्रल एयर कूल सिस्टम होगा।

श्री विज बुधवार को अम्बाला छावनी में 4.62 करोड़ रुपए की लागत से महेशनगर थाने के नए भवन का शिलान्यास रखने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है उसी संकल्प के तहत 2047 मे हमारी पुलिस कैसी होनी चाहिए,

 

इसकी तैयारी हमें आज से ही करनी होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर हरियाणा पुलिस के भवन जैसे चौकी, थाने या अन्य हैं, उनकी मैपिंग की जाएगी। जनसंख्या के मुताबिक कहां चौकी होनी चाहिए, थाना होना चाहिए, ऐसी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा जब हम पुलिस को बेहतर वातावरण एवं आधुनिक सुविधाएं देंगे तो उसके साकारात्मक परिणाम भी सामने आएंगे और जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।

 

उन्होंने कहा महेशनगर थाना बने कई वर्ष हो गए हैं। अब दो एकड़ में अम्बाला-जगाधरी रोड पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त महेशनगर थाना बनाया जाएगा जिसका पुलिस के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। इससे पहले भी सुभाष पार्क के पास हाउसिंग बोर्ड चौकी, बीसी बाजार में बीसी बाजार चौकी का निर्माण भी चल रहा है। अब बहुत जल्द ही पड़ाव थाना जीटी रोड पर हारट्रोन बिल्डिंग के नजदीक बनाया जाएगी।

 

भविष्य में थाना क्षेत्रों में बदलाव होगा, नए थाने बनेंगे:- गृह मंत्री अनिल विज
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि महेशनगर व सदर थाना क्षेत्र का एरिया काफी बड़ा है। इसको ध्यान में रखते हुए महेशनगर थाना-वन व महेशनगर थाना-टू होगा और उसी प्रकार सदर क्षेत्र के तहत सदर थाना-वन व सदर बाजार थाना-टू होगा।

 

इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। यह व्यवस्था इसलिए बनाई गई है ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए सुगमता हो और पुलिस अपने कार्य को सुगमता से करते हुए कानून व्यवस्था और बेहतर बना सके। यह व्यवस्था पूरे हरियाण के लिए की जा रही है जिसमें नए थानों के साथ-साथ चौकियों का नवीनिकरण शामिल है।

 

उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा महेशनगर थाने का निर्माण किया जाएगा और डेढ़ वर्ष में यह थाना बनकर तैयार होगा। तीन मंजिला थाने में 25 रूम होंगे जिनमें एसएचओ रूम, मुंशी रूम, महिला व बच्चों के लिए अलग से रूम, कैंटीन, मैस, साईबर रूम के साथ-साथ सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। यहां पार्किंग एवं अन्य सुविधाएं होग

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन से चीफ इंजिनियर संजय महाजन, एसडीएम अम्बाला छावनी लक्षित सरीन, अधीक्षक अभियंता संजीव वर्मा, कार्यकारी अभियंता राजपाल सैनी, डीएसपी आशीष चौधरी, डीएसपी राम कुमार, डीएसपी अर्शदीप सिंह, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, ओम सहगल, जसबीर सिंह जस्सी, बब्बु सोनी, रवि सहगल, रवि चौधरी, ललिता प्रसाद, श्याम अरोड़ा, बलकेश वत्स, नरेन्द्र राणा, अजय बवेजा, सुदर्शन सहगल, नीलम शर्मा, बीएस बिन्द्रा, दीपक भसीन मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

AMBALA NEWS-हरियाणा में 1260 कबूतरबाज गिरफ्तार – अनिल विज

editor

गांव केसरी में गिरेंगे दर्जनों मकान पोकलेन मशीन द्वारा नाले की सफाई के दौरान घरों में आई दरारें

editor

आकाश+ बायजूस ने हमारे रक्षा बलों को श्रद्धांजलि दी

atalhind

Leave a Comment

URL