बाबैन, 6 अप्रैल (सुरेश अरोड़ा): देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नागरिकों से कोरोना वायरस को हराने के लिए देश की जनता से आग्रह किया था कि रविवार की रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाईटे बंद करके एक-एक दीपक जलाऐं। इन दीपकों के महाप्रकाश से देश के लिए एक नई रोशनी निकल कर आएगी और भारत को कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात मिलेगी। प्रधानमंत्री के इस आहवान पर बाबैन क्षेत्र मे लोगों के द्वारा अपने घर व बालकानी मे दीपक व मोमबतियां जलाई गई। ये नजारा कुछ इस तरह से नजर आ रहा था जैसे बाबैन क्षेत्र के लोग दीवाली मना रहे हो। बाबैन के युवा भाजपा नेता सुर्या सैनी ने अपने परिवार सहित दीपक जलाए। इस अवसर पर सूर्या सैनी ने कहा कि इस कोरोन जैसी महामारी से बचने के लिए सभी देशवासियों को एकजुट होना होगा तभी कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी देशवासियों ने दिए जलाकर एकजुटता का परिचय दिया है और इस महामारी को देश भगाने के लिए पूरा देश एकजुट है।