फेसबुक फ्रेंड के साथ भागी थी विवाहिता, अब कर ली खुदकुशी
Sirsa: सिरसा के गांव नेजियाखेड़ा में किराये के मकान में अपने दोस्त के साथ रह रही 22 वर्षीय विवाहिता ने बीती सायं संदिग्ध परिस्थिति में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति ने बताया कि एक सप्ताह पहले वह फेसबुक फ्रेंड के साथ भाग गई थी। लॉकडाउन के कारण दोनों सिरसा से नहीं निकल पाए और गांव नेजिया में किराये के मकान में रहने लगे।
सेक्स ढूंढ लेते हैं तो यह हमारी नजर का कसूर है,Sex shows its influence all around.
उसका आरोप है कि महिला के दोस्त ने उसे व उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी। मृतका के भाई के बयान पर नाथूसरी चौपटा पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला मूल रूप से घरौंडा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। वर्तमान में वह पति व सवा दे साल के बेटे के साथ गांव बेगू के निकट स्थित एक होटल में रहती थी। पति होटल में काम करता है। पुलिस को दी शिकायत में मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन की कुलदीप निवासी बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर के साथ दोस्ती थी। सप्ताह भर पहले कुलदीप सिरसा आया और बहन को लेकर चला गया। इसी दौरान लॉकडाउन की घोषणा हो गई और दोनों सिरसा से बाहर नहीं जा सके।