बरवाला के पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।
अटल हिन्द /राजेश सलूजा
बरवाला: बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने आज बरवाला के अग्रसेन चौक पर किसानों को साथ लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व बरवाला के एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि सरकार ने जो यह तीन अध्यादेश का कानून किसानों व आढतियो के उपर थोपकर किसानों व आढतियो की कमर तोड़ने का काम किया हैं। उसे लेकर हम आज बरवाला शहर के अग्रसेन चौक से लेकर बरवाला के एसडीएम कार्यालय तक हमारे किसान भाईयों के हको की मांग को लेकर हमने प्रदर्शन किया हैं ।
बरवाला के एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम से हमने आज जो ज्ञापन हमने सौंपा हैं। उसमें हमारी सरकार से प्रमुख मांगे यह है कि सरकार ने जो यह तीन अध्यादेश का कानून बनाया हैं। वह सरासर गलत हैं सरकार इस अध्यादेश कानून को वापिस लेकर एक नये कानून को लागू करे। किसान की फसल को एमएसपी रेट पर सरकार चौबीस घंटे कभी भी किसी समय पर मंडियों में खरीदा जाए। ऐसा नहीं की उनकी फसल को बीच बिचाले में अधूरा छोड़ कर किसानों को धक्के खाने के लिए छोड़ दिया जाए। आज किसानों को अपनी फसल का जो समर्थन मूल्य एमएसपी रेट पर नहीं मिल रहा है। किसान अपनी फसल को लेकर जब मंडी में जाता हैं। तो सरकार उसकी फसल को समय पर नहीं खरीदती। सरकार द्वारा जो एमएसपी के तय की हुए रेट हैं ।उस रेट पर किसानों की जो फसले हैं। वह उस रेट पर नहीं बिक रही।उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को नसीहत देते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला अगर किसानों और अपने आपको दादा देवीलाल का पोता बता कर अपने आपको किसानों का हितैषी बताकर जो यह कह रहे हैं। की हमारी सरकार ने किसानों की फसल को दौ सौ प्रतिशत तक बढाकर उनकी आय दोगुनी करने का काम किया हैं। उन्हे शायद अभी यह पता नहीं हैं की दौ सौ प्रतिशत कितने होते हैं । सिर्फ इस भाजपा और जजपा की गठबंधन सरकार ने 2.6 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की हैं । पिछली कांग्रेस की मनमोहन सरकार में हर फसल का भाव 140 प्रतिशत से उपर हर साल बढाया जाता रहा था। और इस सरकार के अन्दर सिर्फ 2.6 प्रतिशत से लेकर सिर्फ 10 प्रतिशत बढाकर किसानों को बरगला रही हैं ।