बहुजन स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने इंडिया छाया चित्र भेंट किए
kaithal(atal hind/sandeep bagri)बहुजन स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन इंडिया की टीम के द्वारा गाँव करोडा में पुस्तकालय के लिए 10 कुर्सी, 2 मेज व 10 महापुरूषों के छाया चित्र भेंट किए गए । बसवा टीम गांव करोडा के युवा साथियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। सभी साथियों से आशा करती है कि युवा साथी पुस्तकालय का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाकर अपने शिक्षा व महापुरूषों की विचारधारा के उद्देश्य को प्राप्त करे।
इस मौके पर मास्टर विरेन्द्र जी, अमन कुतुबपुर प्रदेश चेयरमैन BSWA, जयन्त सिरोही जिला महासचिव बसवा , मनोज करोड़, बिन्टु करोड़ व पवन सेगा मौजूद रहे।