बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था ” यारी सौ नाल, सरदारी प्यो नाल “, काट दिया 31 हजार रुपये का चालान
जींद। यातायात नियमों का उल्लंघन करने व वाहनों की नंबर प्लेट सही नहीं होने पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐसी एक बुलेट बाइक का नरवाना में 31 हजार रुपये का चालान काटा गया। इस बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर नहीं लिखा गया था, बल्कि यहां लिखा था यारी सौ नाल, सरदारी प्यो नाल
एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि उनकी टीम पुराने बस स्टैंड के पास वाहनों की जांच कर रही थी। तभी यहां एक बुलेट बाइक आई। इसे जांच के लिए रुकवाया गया तो चालक कोई कागज नहीं दिखा सका। साथ ही बाइक चालक ने हेलमेट भी नहीं पहना था।
जब नंबर प्लेट की जांच की गई तो पाया कि पीछे की नंबर प्लेट पर बाइक के पंजीकरण नंबर की बजाये शायरी लिखी गई थी। इसके अलावा बाइक में प्रेशर हॉर्न लगाया गया और साइलेंसर भी बदला गया था। इससे बाइक के पटाखे भी बज रहे थे। इसके चलते उसका चालान किया गया। एएसआई सुशील कुमार के अनुसार इस प्रकार के लोगों पर लगातार शिकंजा जारी रहेगा। इस मौके पर एएसआई बलवान सिंह भी मौजूद रहे।