बाबूजी बहू को लाने की परमिशन दे दो, बेटे का है रो रोकर बुरा हाल,
रोते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा ग्रामीण
अटल हिंद/तरसेम सिंह
उपमंडल कार्यालय में बात्ता गांव के ग्रामीण रोते हुए पहुंचे तो वहां पर अजीब सी स्थिति देखने को मिली। मौजूद कर्मचारियों ने ग्रामीण को शांत करते हुए आने का कारण पूछा तो गांव बात्ता निवासी मुराद ने रोते हुए बताया कि बाबूजी मेरी बहू छोटे बेटे को साथ लेकर होली के त्योहार से पहले अपने मायके यूपी के जिला सहारनपुर गई हुई है। और उसका बड़ा लडक़ा ढाई साल का लडक़ा गांव में ही उनके पास है। उसका लडक़ा हर दिन अपनी मां को याद कर रहा है तथा उसका रो-रो कर बुरा हाल है। मुझे अपनी पत्नि को लेने सहारनपुर जाना है लेकिन कफ्र्यू के कारण वह इतनी दूर नहीं जा पाएगा। कृपा करके मुझे आने जाने की परमिशन दे दो। एसडीम कार्यालय में मौजूद कर्मचारी नरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण द्वारा जो पंचायत की परमिशन और प्रार्थना पत्र उन्हें दिया गया है वह अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला उपायुक्त महोदय को प्रेषित कर दिया गया है।