बाबैन, 28 मार्च (सुरेश अरोड़ा) : ग्राम पंचायत बाबैन के द्वारा पूरे गांव को कोरोना की बिमारी से बचाने के लिए गांव को सैनिटाईज करवाया गया है। पंचायत ने गांव की सफाई में जुटे कर्मचारियों को भी मास्क, गलब्ज व सैनिटाईज लीक्वड उपलब्ध करवाया ताकि सफाई करते समय उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आए। बाबैन के सरपंच मोती लाल सैनी ने कहा कि ग्राम पंचायत बाबैन राष्ट्रीय आपदा की इस घडी में सरकार व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी और उनके दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि समय-समय पर लोगों के घरों में जाकर उन्हें घर से बाहर न निकलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि किसी तरह महामारी को फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने गांव के सभी लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करे और अपने घरों में ही रह कर पंचायत का सहयोग करें।
वहीं खंड के गांव बीड सुजरा की ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मिलकर गांव में पुरी तरह से नाके बंदी कर गांव में आने-जाने वालो पर प्रतिबंध लगा दिया है। गांव के मौजिज व्यक्तियों ने स्वयं कमान संभालते हुए गांव में आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है और इन रास्तों से अब न तो गांव के लोगों का बाहर जाने दिया जा रहा है और ना ही बाहरी व्यक्तियों को गांव में घुसने दिया जा रहा है। ग्रामीण प्रमोद सैनी, सुमित सैनी, त्रिलोचन्द नम्बरदार, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, ओमप्रकाश, राय सिंह व श्रीचन्द ने बताया कि उनका गांव सरकार व प्रशासन के प्रयासों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। उन्होंने कहा कि गांव से केवल उसी व्यक्ति को बाहर जाने दिया जाता है जो ज्यादा ही जरुरत या मुसीबत में हो। उन्होंने कहा कि उन्होंने दिन व रात के समय में अलग-2 तीन शिफटों में ग्रामीणों को डयूटीयां लगाई हुई हैं जोकि आगामी आदेशों जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण से बाहर जाने वालों पर जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है।