बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है कैथल के कुछ लोगों द्वारा मिलकर बनाई गई एक संस्था सिराय़की परिवार।
kaithal 24 जनवरी (atal hind)कुछ युवक जिनके दिल में समाजसेवा का जज्बा था उनके द्वारा मिलकर बनाई गई एक संस्था सिराय़की परिवार आज कैथल में समाज सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है और बुजुर्गों के लिए एक वरदान साबित हो रही है क्योंकि यह संस्था एक अलग हटकर ही पुनीत कार्य कर रही है संस्था द्वारा पिछले डेढ़ साल से बुजुर्ग लोगों को रात्रि का खाना उनके घरों पर पहुंचाया जाता है महज कुछ लोगों द्वारा बनाई गई या संस्था अब 130 सदस्यों की संस्था बन चुकी है और उनके समाज सेवा करने का कार्य भी अलग है यही वजह है कि अब उन बुजुर्गों को भूखा नहीं सोना पड़ता जो खाना नहीं बना सकते या अपने बच्चों से अलग रहते हैं 60 साल से आयु के अधिक उम्र के वह बुजुर्ग इस संस्था की सेवा का लाभ उठा रहे हैं जिन्हें खाने के लिए काफी दिक्कत का का सामना करना पड़ता था करीब डेढ़ साल पहले कुछ लोगों द्वारा बनाई गई संस्था सिराय़की परिवार के नाम से शुरू की गई थी और संस्था का मकसद उन लोगों को खाना उपलब्ध करवाना था जो 60 साल की आयु से अधिक के हैं सिराय़की परिवार बुजुर्गों को खाना देने की परंपरा शुरू की गई थी और धीरे-धीरे इसमें काफी लोग जुड़ते चले गए संस्था के प्रधान महेश धमीजा ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा समाज सेवा के उद्देश्य से यह पुनीत कार्य शुरू किया गया था उन्होंने संस्था के शुरू करने के पीछे वजह रही वो भी बताया वहीं उन्होंने कहा कि अब संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रतिदिन इन बुजुर्गों को दूध ब्रैंड की सुविधा भी प्रदान करनी शुरू कर दी है ताकि इन बुजुर्गों को किसी तरह की दिक्कत ना हो वही संस्था के पदाधिकारी संजय बत्रा ने बताया कि अब तक इस संस्था के साथ 130 लोग जुड़ चुके हैं और सदस्यों की तरफ से ही प्रतिदिन के हिसाब से इन बुजुर्गों को खाना उपलब्ध करवाया जाता है उनका कहना था कि शहर के अन्य लोग भी इसमें अपना सहयोग देना चाहे तो दे सकते हैं वही इस संस्था से जुड़े कुछ सदस्य जिसमें दिनेश अरोड़ा व करण कालड़ा जैसे लोग भी है जिन्होंने इन बुजुर्गों के लिए कई कई दिन का खाना दूध और ब्रेड देने का बीड़ा उठाया है महेश धमीजा व संजय बत्रा व संस्था के सदस्य नवीन मल्होत्रा व करण काालड़ा ने बताया कि संस्था की तरफ से हर रोज 25 परिवारों को निशुल्क रात्रिभोज दिया जाता है, जो भी लोग जरूरतमंद है उन्हें ढूंढा जाता है और उन्हें खाना दिया जाता है, हमने एक मोबाइल नंबर 9812337863 जारी किया हुवा है, जिसपे कोई भी जरूरतमंद अगर फ़ोन करता है तो, वहा जाकर कार्यकारणी देख कर आती है,
आज से 25 जरूरतमंद परिवारों को हर रोज सुबह दुध ओर रस भी की सुविधा भी शुरू कर दी है
आज संस्था द्वारा जो नया अभियान शुरू किया गया है इस अवसर पर संजय बतरा जी, महेश धमीजा जी, दिनेश अरोड़ा जी, करण कालरा जी, नवीन मल्होत्रा जी, पंकज खेरा जी, सचिन गुगनानी जी, संजीव गाबा जी, लकी निझारा जी, शाम कालरा जी, प्रदीप मदान जी, कृष्ण अघि जी, अनुज गुलाटी जी, संजीव गुगनानी जी, कुणाल अरोड़ा जी मोजूद रहे