किसानों के खिलाफ ब्यान देकर बुरे फंसे पुंडरी विधायक रणधीर गोलन
“केवल 4 गांवो के किसानों ने नहीं बनाया विधायक” बयान देने से खफा किसानों ने विधायक का फूंका पुतला
किसानों ने विधायक को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही, वरना होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन
Pundri (atal hind)-पुंडरी हल्के के गांव पाई (VPO PAI)में बस स्टैंड के सामने राजौंद-पुंडरी मार्ग पर किसानों ने विधायक रणधीर सिंह गोलन(randhir gollen) का पुतला फुंका और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में हल्के के विभिन्न गांवो से हजारों किसान पहुंचे और रणधीर सिंह गोलन को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि आज तो पाई में पुतला फूंका है, कल गांव करोड़ा में किसान विधायक का पुतला फुंकेगे और इसके साथ ही किसानों द्वारा चेतावनी दी गई की यदि विधायक रणधीर गोलन ने किसानों से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी तो पुंडरी में बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
https://www.facebook.com/Kaithalahnews/videos/4118063624879330
आपको बता दें कि गत दिनों हुए किसानों के पक्ष में आयोजित हुए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ और सरकार के पक्ष में वोट देकर रणधीर सिंह गोलन किसानों के निशाने पर थे, उसके बाद मीडिया में बातचीत के दौरान उन्होंने बयान दिया था कि वे पाई, भाना, करोड़ा आदि गांवो के किसानों ने विधायक नहीं बनाए हैं बल्कि 54 गांव विधानसभा के अंदर हैं सभी ने मिलकर मुझे विधायक बनाया है और वे इन 60 किसानों के दबाव में आकर इस्तीफा नहीं देंगे जिससे खफा होकर पाई बेल्ट के गांवो के किसानों ने विधायक रणधीर सिंह गोलन का पुतला फूंका। किसानों ने कहा कि विधायक बनने से पहले गोलन फूट-फूट कर रो रहे थे और विधायक बनाने की गुहार लगाने की गुहार कर रहे थे। सत्ता की कुर्सी पर बैठते ही गोलन किसान विरोधी बयान देने लगे हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। किसानों ने चेतावनी दी है कि जल्द अगर विधायक रणधीर गोलन ने सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी तो सभी किसान पूंडरी में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।