भाजपा का एक ही नारा सबका साथ-सबका विकास-कृष्ण मिढ़ा
जींद,8 अक्तूबर। भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने वीरवर सुबह सैक्टर 11 में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जींद के विकास को लेकर वो लगातार प्रयासरत हैं। इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि सरकार द्वारा जींद के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सरकार द्वारा जींद के विकास के लिए हर मांग को पूरा किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि भाजपा का एक ही नारा है सबका साथ-सबका विकास भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि भाजपा के विरोधी दलों के पास इस चुनाव में लोगों के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए विरोधी दल झूठे के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जींद की जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है और उन्होंने समान विकास करने के अलावा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है। मिढ़ा ने कहा कि पिछली सरकारों में जहां भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद का बोलबाला था, वहीं भाजपा सरकार में योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई है। पिछली सरकारों ने जींद के साथ विकास कार्यों में भी भेदभाव किया लेकिन भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में एक समान विकास कराने के लिए लगातार काम किया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा जींद से भारी मतों से जीतेगी।