बाबैन, 25 दिसम्बर (सुरेश अरोड़ा):भारत पब्लिक स्कूल मे सांई दांतों के हस्पताल(पिपली रोड़) के सौजन्य से एक नि:शुल्क दन्त चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे दन्त चिकित्सक अरविन्द सैनी व डा. अनुपमा व डा.पूजा ने बच्चों के दांतो की जांच की और बच्चों को दांत स्वस्थ रखने के गुर बताए। इस अवसर पर दन्त चिकित्सक डा. अरविन्द सैनी ने कहा कि हमे अपने बच्चों के दांतों की समय-समय पर नियमित जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भोजन को पचाने मे दांतों का अहम रोल होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुबह व रात के समय नियमित रूप से अपने दांतो को ब्रश करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की प्रबन्धक कमेटी की प्रधान व पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने बच्चों को उनके स्वास्थय के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ नागीिक ही देश की तरक्की मे सहायक होते है व देश को उन्नत बनाने मे बच्चों के स्वास्थय का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने स्कूल की प्रिंसीपल सुनीता खन्ना द्वारा दंत चिकित्सक कैम्प का आयोजन करवाए जाने पर सराहना की। इस अवसर पर बच्चों को निशुल्क ब्रश पेस्ट व दवाईयां वितरीत की गई।