भारत विकास परिषद शाखा टीक ने गांव में चलाया जागरूकता
कैथल, 21 मार्च (कृष्ण प्रजापति): लोगों को कोरोनो वायरस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद शाखा टीक द्वारा गांव में एक जागरूकता अभियान चलाया गया। शाखा के पदाधिकारियों ने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना नामक महामारी की चपेट में आ गया है और भारत भी उससे अछूता नहीं है। इस समय पूरे देश को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की जरूरत है, बचाव में ही बचाव है। हमें एक दूसरे के संपर्क में कम से कम आना है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करना है। 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर 14 घंटे का जो जनता कर्फ्यू लगाया गया है उसमें हम सब को सहयोग करना है और हमें स्वयं शासित बनकर मोदी की बातों का समर्थन करना है। इस मौके पर विक्रम सरपंच टीक, महासचिव विक्की टीक, सचिव राजेश शर्मा, भाजपा नेता रामफल तंवर, शाखा संरक्षक रामरतन शास्त्री, शाखा अध्यक्ष गुरुदेव तंवर टीक, प्रेस सचिव कृष्ण प्रजापति, उपप्रधान डॉ नरेश भारद्वाज, डॉ गुरमेल तंवर उपप्रधान, बाबूराम कोषाध्यक्ष, पुष्पेंद्र तँवर महासचिव, राकेश शर्मा, हरिसिंह फौजी, राजेश लेवाल, सतपाल चौकीदार आदि मौजूद रहे।