मनोहरलाल का ऐलान-
हरियाणा सरकार ने की राहत पैकेज की घोषणा
डॉक्टरों व कर्मियों को हादसे पर मिलेंगे 20-50 लाख
सप्लाई चेन के लिए सीएम ने लॉन्च की वेबसाइट
किराना,दूध,दवाई के विक्रेता कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
प्रदेश के अस्पतालों में 2500 बेडों की विशेष व्यवस्था
देरी के लिए किसानों के लिए इनसेंटिव योजना लाई जाएगी
ऑनलाइन बिजली बिल भरने पर मिलेगी 2 प्रतिशत की छूट
1075 और 1100 पर फोन कर दे सकते सुझाव और शिकायत
-RajKumar Aggarwal
Kaithal। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों में ही रहें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किराना व्यापारियों के लिए कोविड हरियाणा ई-वेबसाइट लांच की। उन्होंने कहा कि कोरोना हरियाणा से हारेगा और भारत से भागेगा। उन्होंने ऑनलाइन से बिजली बिल जमा करने पर दो प्रतिशत की घोषणा की। इसके साथ उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने पर किसानों की पूरी फसल खरीदी जाएगी।
खरीद में देरी होने पर किसानों के जिए इनसेंटिव योजना लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को राज्य की जनता के नाम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिेये संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वॉलियंटरों को ई-पास दिए जाएंगे इसके लिए वॉलियंटर जिला प्रशासन पर रजिस्ट्रेशन करवाएं,उन्हें ई-पास मिलेंगे।
सीएम ने जनता से घरों में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर चीज घर पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बैंकों में पैसा जमा करने की तिथि बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर कोई हादसा होने पर आइसोलेशन वार्ड या टेस्टिंग लैब में काम करने के लिए वाले डॉक्टर को 50,नर्स को 30,अन्य के लिए 20 लाख रुपये दी जाएगी। यह पहले ये राशि 10 लाख रुपये थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी कोरोना की टेस्टिंग के लिए पांच लैब हैं और इनकी संख्या बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहालाल ने कोरोना के लिए हरियाणा में दो हेल्पलाइन नंबर 1100 और 1075 जारी किए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने अपने सभी कैश काउंटर को बंद कर दिया गया है। सामान्य हालात होने पर ही कैश काउंटर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बिजली बिल पर 1000 रुपये के बिल में दो प्रतिशत की छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को भोजन पहुंचाने के लिए 5700 लोगों ने सहायता के लिए ऑफर दिया।
मुख्यमंत्री ने किसान बिल्कुल परेशान न हों। सरकार फसल का एक-एक दाना खरीदेगी। हो सकता है इसमें थोड़ी देर हो जाए,लेकिन पूरी फसल की खरीद होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान किसी भी तरह से परेशान न हों। अगर सभी स्थिति सामान्य रहती हैं तो 15 अप्रैल से सरसों की और इसके बाद गेहूं की फसल खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 20 अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू होगी। तब तक फसलो को अपने घरों में स्टोर करें। जितने दिन फसल खरीदने में देरी होगी उसके हिसाब से किसानों के लिए इनसेंटिव योजना लाई जाएगी। मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि वे किसानों की फसल रखवाने के लिए व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के ऋण पर ब्याज की माफी भी करवाने के लिए हम केंद्र सरकार को लिख रहे हैं।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस 21 दिन के लॉकडाउन के बीच वे लगातार संवाद करते रहेंगे। इस बीच लोग अपने सुझाव व शिकायत दे सकते हैं। इसके लिए 1075 और 1100 नंबर पर फोन कर सकते हैं। जिसके माध्यम से प्रदेश या जिलास्तर की समस्या बता सकते हैं।
33 हजार वालंटियर ने किया वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन
कोरोनावायरस को लेकर हरियाणा सरकार ने वेबसाइट के माध्यम से लोगों को बतौर वालंटियर सेवाएं देने के लिए आह्वान किया था। ऐसे में 33 हजार लोगों ने इसमें रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें डॉक्टर,नर्स व अन्य लोग हैं। सरकार ने जिला प्रशासन को इनकी सेवाएं लेने के लिए कहा है।
इस बार 15 से सरसो तो 20 अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद
हर साल एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं व सरसों खरीद का कार्य शुरू होने वाला है। मगर सरकार ने फैसला लिया है कि यदि स्थिति सामान्य रही तो 15 अप्रैल के बाद सरसों और 20 अप्रैल के बाद गेहूं खरीद का कार्य शुरू होगा। यही नहीं जितने दिन फसल खरीद में देरी होगी, उसके हिसाब से किसानों को इंसेटिव देने की योजना बनाई जाएगी।