मनोहर लाल ने लगातार दूसरी बार ली हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, दुष्यंत बने डिप्टी सीएम
चंडीगढ़, 27 अक्टूबर: बीजेपी विधायक मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को दिवाली के दिन लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली..इसके अलावा जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.आज के शपथ ग्रहण समारोह में केवल दो नेताओं ने ही अपने पद के लिए शपथ ली।
गौरतलब है की हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ था, 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को 40 सीट, कांग्रेस को 31 सीट और जेजेपी को 10 सीटें हासिल हुई थी एवं अन्य सीटें निर्दलीयों के खाते में गयी थी.इसके बाद भाजपा ने जेजेपी के सतह मिलकर सरकार बनाने का एलान किया, सभी निर्दलीयों ने भी बीजेपी को समर्थन दे दिया, अब कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाएगी।