मनोहर सरकार ने पूरी दिलचस्पी दिखाई महेंद्रगढ़ में एडीजे कोर्ट बैठाने में
Narnoul news(अटल हिन्द संवाददाता )महेंद्रगढ़ (mahendergarh)उपमण्डल में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश का न्यायालय स्थापित करने में हरियाणा सरकार (haryana)ने पूरी दिलचस्पी दिखाई है। इसके लिए ना केवल सरकार के उच्च अधिकारियों के कार्यालयों में पत्राचार चला, अपितु सरकार ने हाईकोर्ट में भी जमकर पत्राचार किया। सरकार के पत्राचार पर पहले तो पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने महेंद्रगढ़ में एडीजे की कोर्ट स्थापित करने को विचाराधीन बताया। किन्तु हाईकोर्ट ने सरकार को चिठ्ठी लिख दी कि महेंद्रगढ़ में एडीजे कोर्ट बैठाने का फैसला सरकार का हो सकता है, उच्च न्यायालय ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। यह खुलासा जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मनीष वशिष्ठ एडवोकेट की ओर से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना पर हुआ है। वशिष्ठ ने 12 फरवरी को मुख्य सचिव हरियाणा के कार्यालय से इस संबंध में सूचना की मांग की थी।