पिहोवा, 31 मार्च (अटल हिन्द/पृथ्वी सिंह) :कांग्रेस नेता मनदीप च_ा व उनकी टीम द्वारा विपदा की इस घड़ी में समाजसेवा के उद्देश्य से सैंकड़ों लोगों को राशन वितरण किया है। जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता मनदीप च_ा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बचाव हेतू 14 अप्रैल तक घोषित लॉक डाउन के कारण बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके पास खाने के लिए भोजन तक नहीं है। जिसको देखते हुए उन्होने पिहोवा टीम सहित जरूरतमंद लोगों को सेवाभाव से राशन वितरण का कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा हररोज जिन लोगों के पास रोजी रोटी का इंतजाम नहीं है, उन्हें चिन्हित करके राशन वितरण किया जा रहा है और अब तक सैंकड़ों जरूरतमंदों को राशन वितरण कर चुके हैं। जब तक लॉकडाउन चलेगा तो वह निरन्तर सेवा करते रहेंगे। आज इसी क्रम में मनदीप च_ा व उनकी टीम ने कुरुक्षेत्र रोड पर जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया । उन्होंने लोगों से अपील की कोई भी अनावश्यक बाहर ना निकले और अपने हाथों को बार बार धोयें। इस अवसर पर राकेश बधवार, राजेश गोयल, पलविंदर पार्षद, राजीव शर्मा, अशोक ठकराल, जसमेर भटेडी, दयानंद शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 31 पिहोवा 02:-कांग्रेस नेता मनदीप च_ा जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए
Uncategorized