पिहोवा 01 अप्रैल (पृथ्वी सिंह):-
जय ओंकार अंतर्राष्ट्रीय सेवाश्रम संघ के अध्यक्ष स्वामी संदीप ओंकार व अधिवक्ता शिवनारायण दीक्षित की अगुवाई में टीम संदीप ओंकार द्वारा जरूरतमंदो की सेवा करने का बीड़ा उठाया गया है। अभियान की शुरूआत राशन वितरण के सेवा भाव को लेकर की गई। उन्होने कहा कि जरूरतमंद की अपेक्षा जमाखोर लोग राशन वितरण का ज्यादा लाभ ले रहे थे, लिहाजा राशन की बजाय पका हुआ भोजन वितरण करने का निर्णय लिया गया। पिछले 2 दिनों में स्वामी संदीप ओंकार ने अपनी टीम के सहयोग से लगभग पंद्रह सौ (1500) जरूरतमंद लोगो के घर-घर जाकर भोजन पहुंचाया। इसके अतिरिक्त गलव्स, मास्क व सेनिटाइजर भी लोगो को बांटे जा रहे है। बातचीत करते हुए संदीप ओंकार ने कहा कि निष्काम भाव से की गई सेवा ही असली सेवा है। इस प्रकार सेवा करने से मनुष्य को आत्मिक शांति का अनुभव होता है। इस मौके पर अनेक टीम सदस्य उनका सहयोग कर रहे है।