बाबैन, 10 अप्रैल (सुरेश अरोड़ा) : कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी व पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने शुक्रवार को बाबैन क्षेत्र में लॉकडाउन का जायजा लिया। उन्होंने बिन्ट के राधा स्वामी सत्संग घर में जाकर दूसरे प्रदेशों से अपने घरों को लोटे 17 लोगों जिनको क्वांरटाईन किया गया है का भी हालचाल जाना। सांसद नायब सिंह सैनी ने क्वांरटाईन किए गए सभी लोगों से उनका हालचाल जाना और उनसे कहा कि वे प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार की पालना करे तथा तय समय तक सत्संग घर में ही रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा उनके खान-पान, रहन-सहन के लिए लिए पूरे प्रबंध किया हुआ है और साथ ही मनोरंजन के लिए स्पैशल एलईडी स्क्रीन लगाई हुई है ताकि वे बाहर की खबरों से परिचित रहें। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी जांच रिर्पोट आती है उसके के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी हो रही हो तो वह नोडल अधिकारी व डेरे के सेवादारों से संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने कोरोना बीमारी से पीडि़तों का ईलाज कर रहे सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों को डबल वेतन देने का ऐलान कर दुरगामी सोच का परिचय देकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहाकि ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें कोरोना महामारी के दौरान ईलाज कर रहे स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों व अन्य स्टाफ को दुगना वेतन मिलेगा। उन्होंने कोरोना वायरस के दौरान सेवा कर रहे पुलिस कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य स्टाफ, पत्रकारों व सफाई कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए भी उनका आभार जताया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुकी है। विश्व के अनके शक्तिशाली देश इसकी भंयकर चपेट में आ चुके हैं इसलिए इस समय में लोगों को सरकारी हिदायतों का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहना चाहिए ताकि वे स्वयं को सुरक्षित रख सके। उन्होंने कहा कि बाबैन क्षेत्र के लोग बिना कारण सडकों पर ना आए और शहर में ज्यादा भीड़ न बढाएं क्योंकि कोरोना बीमारी इन्सान से इन्सान में जल्दी फैलता है। डॉ. पवन सैनी ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में क्वांरटाईन किए गए लोगों की सुख-सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा हुआ है। इसलिए सभी लोग शांतिपूर्वक भवन में रहे। पूर्व विधायक ने नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार रूपिन्द्र सिंह को आदेश दिए हैं कि क्वांरटाईन किए गए लोगों के स्वास्थ्य व रहन, रहन को पर्याप्त ध्यान रखें और सभी को सुबह के समय योगाभ्यास जरुर करवाएं ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहे। उन्होंने कहा कि योग करने से उनके शरीर में रोगों से लडने की शक्ति मिलेगी। उन्होंने कहाकि क्वांरटाईन किये गए सभी व्यक्ति कामकाजी हैं जो रोजाना मेहनत मजदूरी करते थे लेकिन कुछ दिनों से खाली रहने से उनके शरीर में थकान महसूस होने लगती है।
कैपशन :