ढ़ाबा संचालक पर लगा रेप का आरोप, 2 साथियों ने पीड़िता से की मारपीट
सोनीपत,(atal hind)मुरथल (Murthal) के ढाबे आपने परांठो के लिए मशहूर है, लेकिन अब ये ढाबे बदनाम होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां मुरथल स्थित अमृतसरी ढ़ाबा संचालक पर एक महिला ने रेप (Rape) का आरोप (Allegations) लगाया है। यहीं नहीं आरोपी के दो साथियों द्वारा पीड़िता से मारपीट करने के भी आरोप लगे हैं।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की जांच कर रहे मुरथल थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि एक महिला ने हमें शिकायत दी है कि उसके साथ अमृतसरी ढ़ाबा संचालक बिजेंद्र ने रेप किया है और उसके दो साथियों ने उसके साथ मारपीट की है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।