हरियाणा के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर पर कोरोना नियम लागू नहीं होता ?
चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो )हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं प्रधान सचिव राजेश खुल्लर अभी 20 मार्च को विदेश से लोटे थे । उन्होंने न तो खुद को क्वांरटिन किया, इसके साथ साथ घर पर लगा सामाजिक दूरी का नोटिस भी फाड़ दिया । उल्लेखनीय है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार है और श्री मनोहर लाल खटर हरियाणा के मुख्यमंत्री है और इस हरियाणा सरकार में राजेश खुल्लर प्रधान सचिव है ।ऐसे में सवाल यह है कि प्रधान सचिव ने यह सामाजिक दूरी का नोटिस क्यो फाड़ा ? क्या नियम-कानून बड़े लोगों पर लागू नहीं होते ? क्या बड़े लोगों को नियम कानून का पालन करने की जरूरत नहीं है ? क्या सभी नियम कानून आम आदमी के लिए ही है ?अब हरियाणा सरकार क्या अपने प्रधान सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगी या फिर बड़ा अधिकारी समझ छोड़ दिया जाएगा ? ऐसे तमाम सवाल आमजनमानस के दिमाग में खड़े हो गए हैं जिनका अब हरियाणा सरकार को जवाब देना ही होगा ?क्या लोकडाऊन आम आदमी के लिए ही है खाश आदमी को कुछ भी करने की छूट है ?