रणदीप सुरजेवाला विधायक कैथल के खिलाफ वारंट जारी,पेश नहीं हुए थे अदालत में
अहमदाबाद(अटल हिन्द ब्यूरो )कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ गुजरात में मानहानि का मामला चल रहा है, इसी सिलसिले में कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया था. रणदीप सुरजेवाला ने कोर्ट से कहा था कि वह इस मामले में कोर्ट में पेश होंगे, लेकिन वह तय तारीख पर उपस्थित नहीं हो पाए.जिसके चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. सुरजेवाला ने कोर्ट के समन को हल्के में लिया था, जिसके बाद अहमदाबाद की कोर्ट ने उन्हें जमानती वारंट जारी कर दिया है.
Uncategorized