बाबैन, 24 फरवरी (सुरेश अरोड़ा): आज बाबैन में ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारियों ने रजिस्टर नंबर 681 सबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ शाखा बाबैन का वार्षिक चुनाव स्थानीय जलकर पर प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सह चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर प्रांतीय संगठन सचिव रामनिवास शर्मा व प्रांतीय प्रचार सचिव प्रवेश कुमार उपस्थित रहे । इस चुनावी कार्यक्रम में शाखा बाबैन से सबंधित सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया और इस चुनावी प्रक्रिया में हरियाणा कर्मचारी महासंघ शाखा बाबैन का चेयरमैन राजबीर सिंह को नियुक्त किया गया व हरियाणा कर्मचारी महासंघ शाखा बाबैन का प्रधान जगदीप सिंह, सचिव यादविंद्र को चुना गया। इसके साथ ही वरिष्ठ उपप्रधान जगीर सिंह, कैशियर कर्म सिंह व मुख्य संगठनकर्ता पवन कुमार को चुना गया। इसके उपरांत चुने गए सभी पदाधिकारियों को प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा के द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर हरियाणा सरकार से पिछले समय में जिन मांगों पर लागू करने के लिए सहमति बनी थी हरियाणा सरकार द्वारा एक भी मांग पूर्ण रूप से धरातल पर लागू नहीं की गई है जिसके कारण पूरे प्रदेश भर के कर्मचारियों में भारी रोष है प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा ने कहा की यदि समय रहते हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों की मुख्य मांगों को लागू नहीं किया गया तो प्रदेश भर में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने पर निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर नरेश कुमार, रमेश कुमार, अमरजीत सिंह, तिलक राज, शमशेर सिंह, कृष्ण दत्त, कृष्ण लाल, सौरभ सिंगला, सुरेंद्र शर्मा, अमरीक सिंह, प्रवेश कुमार, दीपक कुमार, सुखदेव सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, भूपेंद्र सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।