बाबैन, मार्च (सुरेश अरोड़ा) : देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के लिए कड़े फैसले लेकर जनता को बचाने की पूरजोर कोशिश कर रहे है। देश मे 21 दिन का लॉक डाउन भी कर दिया गया। शहर से लेकर गांव तक इसका असर भी देखा जा रहा है कुछ ऐसा ही नजारा बाबैन खंड के गांव बीड़ मंगोली में सरकारी राशन की दुकान पर भी देखने को मिला। राशन लेने वाले राशन धारक दुकान के आगे लगे एक एक मीटर में लगे गोल चक्कर मे खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए दिखाई दिए।
बॉक्स
राशन डिपू धारक ने की थी अपील
राशन वितरित करने वाले डिपू धारक पूजा रानी व संदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने गांव में जाकर अपील की थी कोई भी राशन धारक राशन लेने से पहले अपने मुंह को ढक कर आये, घर से केवल एक ही सदस्य दुकान पर आए ओर राशन वितरण 12 बजे से पहले ही वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गांव में की गई अपील का असर भी हुआ और अपने आप ही दूरी बना कर खड़े होकर राशन लिया। उन्होंने बताया कि राशन की कोई भी कमी नही है।